Thursday, January 16, 2025
Homeकोरबाअर्धरात्रि नदी पार कर पहुंचे दंतैल ने ग्राम अड़सरा में ढहाया मकान

अर्धरात्रि नदी पार कर पहुंचे दंतैल ने ग्राम अड़सरा में ढहाया मकान

कोरबा जिलान्तर्गत रानीअटारी क्षेत्र से जल्के सर्किल होते हुए उतरदा नदी को पार कर एक दंतैल हाथी अर्धरात्रि पसान रेंज के ग्राम अड़सरा पहुंच गया। अचानक पहुंचे इस दंतैल ने यहां उत्पात मचाते हुए गंगासिंह पिता भीम सिंह नामक एक ग्रामीण के मकानों को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया, वहीं कुछ लोगों की फसल भी रौंद दी है। दंतैल के क्षेत्र में पहुंचने व उत्पात मचाए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं वन विभाग का अमला भी सतर्क हो गया है।
जानकारी मिलने पर अमले ने मौके पर पहुंचकर उत्पाती दंतैल को खदेड़ा। जिस पर उसने जंगल का रूख किया और बलबहरा होते हुए तराईनार पहुंच गया। वर्तमान में वह तराईनार व पिपरहा के बीच स्थित जंगल के बीच विचरण कर रहा है। इस बीच कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज के ग्राम गीतकुंआरी में सक्रिय हाथी लबेद पहुंच गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular