कोरबा लोकसभा क्षेत्र के पाली- तानाखार विधानसभा के पोड़ी मंडल के ग्राम तानाखार, कोंकोना, पचरा और पसान में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी और आप सबकी भाजपा की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में देश को विकास के अग्रणी शिखर तक पहुंचाने का काम किया है । भाजपा की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी कहा है उसकी पूरी होने की गारंटी की गारंटी है. आप मोदी को जिताने की गारंटी दीजिए मैं आप सबसे आशीर्वाद मांगने आई हूं. एक मौका विकास के लिए दीजिए, जो कांग्रेस की सांसद नही कर सकी उन्हे मै पूरा करूंगी. भ्रष्टाचारियों को नही विकासकारियों को दीजिए वोट. आपका एक वोट हर परेशानियों को देगा चोंट.इस अवसर पर डॉ. पवन सिंह, अक्षय गर्ग, मंडल अध्यक्ष रघुनंदन जायसवाल, विजय दुबे, विष्णू यादव, किरण मरकाम, सरपंच अमिता राज, विवेक मार्कण्डेय, राजेश चतुर्वेदी, सतीश जायसवाल व अन्य पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।