Sunday, October 13, 2024
Homeकोरबाईद मिलादुन्नबी के मौके पर हाजी अखलाक ने मस्जिदों व मदरसों में...

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हाजी अखलाक ने मस्जिदों व मदरसों में किया परचम कुसाई

कोरबा- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व कोरबा जिले में धूम धाम मनाया गया । इस्लाम धर्म में हर साल रबी उल अव्वल महीने की 12 तारीख को मिलादुन्नबी को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जाता है। 12 रबी उल अव्वल को इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। पैगंबर मोहम्मद का जन्म मक्का में हुआ था। उन्होंने अल्लाह के संदेशों को सभी तक पहुंचाया। इस त्योहार को नबी मुहम्मद के जीवन और उनके संदेश के प्रति समर्पित रूप से मनाया जाता है। कोरबा जिले में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सभी मस्जिद व मदरसों में परचम कुसाई किया गया परचम कुसाई शहर काजी कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी व सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान के द्वारा मदरसा अशरफिया पुरानी बस्ती कोरबा ,खानकाह मस्जिद दादर ,जामा मस्जिद कोरबा, मदरसा गरीब नवाज टी.पी. नगर में किया इस अवसर पर सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक ने जिले वासियो को मुबारकबाद पेश की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी , सेक्रेटरी सैय्यद असफाक अली ,इमदाद हुसैन खान, सरवर हुसैन खान ,अजीजुल हक मिस्बाही ,हलीम सेख , मंसूर सेख,अख्तर सिद्दीकी,मोहम्मद सोहेल अख्तर, वसीम अकरम, साहिल अहमद समेत समाज के आदि लोग उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular