HomeBlogकोरबा: पुलिस हिरासत में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, फिनायल पीकर... Blog कोरबा: पुलिस हिरासत में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, फिनायल पीकर जान देने की कोशिश By Jitendra Haththel 2024-08-27 Share FacebookTwitterPinterestWhatsApp कोरबा में सिविल लाइन पुलिस की हिरासत में एक युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस द्वारा बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए 20 वर्षीय युवक से पूछताछ की जा रही थी।पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान युवक ने लघु शंका का बहाना बनाकर शौचालय जाने की अनुमति मांगी। जब वह शौचालय में गया, तो वहां उसने मौका पाकर फिनायल पी लिया।जैसे ही पुलिस कर्मियों को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत युवक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक की हालत अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है।इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब आरोपी पुलिस हिरासत में हो। इस मामले को लेकर पुलिस विभाग के अंदर भी हलचल मची हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर किस वजह से युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया।पुलिस हिरासत में इस तरह की घटनाओं का होना न केवल कानून व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है, बल्कि यह पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाता है। ऐसे मामलों में पुलिस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वह हिरासत में लिए गए व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करे।फिलहाल, युवक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि इस घटना के बाद पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों के साथ अधिक सावधानी बरती जाएगी, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। Share FacebookTwitterPinterestWhatsApp Previous articleचिरायु योजना से इलाज कराकर देवांश अब सुन व बोल सकेगाNext articleअंचल के निहारिका रोड क्षेत्र में कार चालक ने बाइक वालों को मारी टक्कर-दो मृत Jitendra Haththel RELATED ARTICLES Blog ब्रेकिंग कोरबा बालिका गृह में एक बालिका ने लगा ली फांसी,16 वर्षीय बालिका के आत्मघाती कदम का कारण अज्ञात, सिविल लाइन पुलिस ने जांच... 2024-09-08 Blog सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस विभाग में प्रशासनिक कसावट को देखते हुए बदले गए जिले के थाना प्रभारी शिवकुमार धारी को मिला सरिया का प्रभार 2024-08-29 Blog भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की बैठक संपन्न हुई। प्रमुख वक्ता के रूप में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल शामिल हुए। 2024-08-28 - Advertisment - Blog ब्रेकिंग कोरबा बालिका गृह में एक बालिका ने लगा ली फांसी,16 वर्षीय बालिका के आत्मघाती कदम का कारण अज्ञात, सिविल लाइन पुलिस ने जांच... Jitendra Haththel - 2024-09-08 सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस विभाग में प्रशासनिक कसावट को देखते हुए बदले गए जिले के थाना प्रभारी शिवकुमार धारी को मिला सरिया का प्रभार भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की बैठक संपन्न हुई। प्रमुख वक्ता के रूप में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल शामिल हुए। युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सब्जी मंडी के व्यापारियों की ली बैठकचिन्हांकित स्थान वाहन पार्किंग करने दी समझाईश Most Popular बाबा श्याम के स्वागत में सज रहा है ग्राम बुंदेली,14 सितंबर को होगा बाबा श्याम के भजनों का भव्य आयोजन 2024-09-12 दीपका थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बुलेट चोरी करते कमरे में CCTV में कैद हुए कथित आरोपी 2024-09-12 अंचल के स्टेडियम बायपास रोड पर भारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से आमजन हुए हलाकान 2024-09-12 एसईसीएल कुसमुंडा में महाप्रबंधक कार्यालय में तालाबंदी कर आंदोलन शुरू 2024-09-11 Load more