Monday, October 14, 2024
Homeअपराधचौकी कनकबीरा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिकी,...

चौकी कनकबीरा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिकी, परीवहन के विरूद्ध कार्यवाही कर भेजने आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर।

पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ बिलाईगढ छ०ग० श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले में अवैध नशे के करोबार को अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही करने के निर्देशो पर चौकी कनकबीरा पुलिस द्वारा एसडीओपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर मुखबीर सूचना पर ग्राम पीपरदा रोड पुलिया के उपर आरोपी कपिलनाथ कलेथ पिता मोहन लाल कलेथ निवासी काली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ०ग को घेरा बंदी कर उसके कब्जे से 1. काला रंग के बैग में भरा 5, पालीथीन पैकेट में 5-5 लीटर कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 5000 रूप्ये 2. एक छीटदार फुल छाप बैग के अंदर 4 पालीथीन पैकेट में 5-5 लीटर कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला 45 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 9000 रूप्ये 3. एक मोटर सायकल हीरो एचएफ 100 काला. सफेद लाल पट्टीदार रंग का वाहन क्रमांक सीजी 06 एचए 1830 जिसका इंजन नं HA11EBP9D04902 चेचिस नं0 MBLHAC048P9056290 भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिकी हेतु मोटर सायकल से परिवहन करते पाये जाने से गवाहो के समक्ष जप्ती कर गिरफ्तारी विधिवत आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को न्यायायीक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular