Thursday, October 3, 2024
Homeकोरबाछत्तीसगढ़ का सबसे खूबसूरत दरगाह बनेगा कोरबा जिला के श्यांग में -...

छत्तीसगढ़ का सबसे खूबसूरत दरगाह बनेगा कोरबा जिला के श्यांग में – हाजी अखलाक

कोरबा – जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर श्यांग में ख़्वाजा सूफी समसुद्दीन नक्शबंदी रहमतुल्लाह अलैहे का दरगाह है जिनका सालाना उर्स 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । 22 सितंबर को सुबह 10 बजे परचम कुसाई कर चादर व संदल का शाही जुलूस निकाला गया जिसमें नात व कलाम भी पेश की गई ,और रात 9 बजे से अजीजुल हक मिस्बाही के द्वारा नूरानी तकरीर (प्रवचन) किया गया ,23 सितम्बर दिन सोमवार को महफ़िल- ए- शमा कव्वाली का शानदार प्रोग्राम किया गया जिसमें फैजाबाद उत्तरप्रदेश से शाकिब अली वारसी ने कव्वाली पेश किया । श्यांग शरीफ दरगाह में हजारों की संख्या में लोगो की उपस्थिति हुई दरगाह कमेटी के द्वारा उर्स में आये हुए जायरीनों के लिए लंगर का भी इंतेजाम किया था । 24 सितम्बर को कुल की फातिहा के बाद उर्स का समापन हुआ ।

00 श्यांग शरीफ दरगाह के सदर हाजी अखलाक ने शाकिब अली वारसी को श्यांग शरीफ दरगाह का दरबारी कव्वाल घोषित कर दिया है साकिब अली वारसी के द्वारा बेहतरीन कव्वाली पेश किया और उर्स में आये हुए जायरीनों को खूब पसंद भी साथ ही दरग़ाह कमेटी को भी पसंद आया इस लिए दरगाह के सदर हाजी अखलाक खान असरफी ने मंच से ऐलान कर साकिब अली वारसी को दरगाह श्यांग शरीफ का दरबारी कव्वाल घोसित किया गया ।दरगाह के सदर हाजी अखलाक ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में सबसे खूबसूरत दरगाह कोरबा जिला के श्यांग में बनने जा रही जिसका काम सुरु हो गया , साथ ही हाजी अखलाक ने उर्स में आये हुए जायरीनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आने वाले समय मे दरगाह में हर चीजो की व्यवस्था जल्द हो जाएगी ताकि दूर दराज से आने वाले लोगो को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े । उर्स की सरपरस्ती शहर काजी रायपुर मोहम्मद अली फारूकी ने की ,सदारत कोरबा शहर काजी कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी ने की ,कयादत मो.कलामुद्दीन कादरी ईमाम श्यांग शरीफ ,दरगाह में उर्स के मौके पर मुख्य रूप से दरगाह कमेटी सरपरस्त सैय्यद रहमान अली,मोहम्मद याकूब,मोहम्मद सरीफ,अजीज खान,गफ्फार खान,सफदर अली,हाजी रफीक मेमन ,हाजी अयूब मेमन,हाजी नवाब मेमन,रिज़वान खान,हाजी अब्दुल कादिर,हाफिज अजहर खान,हाजी यूसुफ मेमन,इमाम तारिक आजम (धरमजयगढ़),सिराजुद्दीन, सेराजू खान,हाफिज अफ्ताफ़ बनारस , दरगाह के सज्जादानसीन मोहम्मद सलाहुद्दीन नक्शबंदी , हाफिज तनवीर आलम ,मोहम्मद जामे कौसर , दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी अमीन खान ,कैशियर नुरेबसर ,नयाब कैशियर सेख अब्दुल्लाह खान कादरी , कोरबा से सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी , असरफ अली , साबिर खान , सेख मोइन , शहवाज ,साहिल अहमद समेत आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular