रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 अप्रैल 2024/जांजगीर लोकसभा के व्यय प्रेक्षक श्री पवन कुमार ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सारंगढ़ श्री वासु जैन सहित जिले के व्यय अनुवीक्षण अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में सभी टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में व्यय प्रेक्षक श्री पवन कुमार को विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही साथ जांजगीर लोकसभा के परिधि में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ के साथ-साथ बलौदाबाजार भाटापारा जिले के कसडोल क्षेत्र भी आता है। बैठक के बाद श्री पवन कुमार ने सी-विजिल, एमसीएमसी टीम के कार्यों का अवलोकन किया। अन्त में व्यय प्रेक्षक ने जिले के व्यय टीम के साथ अलग से बैठक किया और अभ्यर्थियों के व्यय लेखा के संबंध में किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, जिला कोषालय अधिकारी श्री चंद्रपाल सिंह ठाकुर, खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव, लाइजनिंग अधिकारी श्री शैलेन्द्र वर्मा, तहसीलदार श्री कमलेश सिदार, रूपाली मेश्राम, नोडल अधिकारी एमसीएमसी श्री देवराम यादव, मास्टर ट्रेनर चूडामणि गोस्वामी, जे.आर. बंजारे, निर्वाचन कार्यालय के कुंजबिहारी गहरे, अविनाश सिदार आदि उपस्थित थे।