Thursday, September 19, 2024
HomeBlogथाना सिटी कोतवाली सारंगढ की अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही तीन आरोपी...

थाना सिटी कोतवाली सारंगढ की अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही तीन आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)

पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा मादक पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी व इसमे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ प्रभारी कामिल हक के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपीगण के विरूद्व एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई –
(1) अप0क्रं0- 601/2024 धारा- 20बी नारकोटिक एक्ट- प्रकरण में आरोपीगण-(1) निर्भय सिंह पिता इन्द्र बहादुर सिंह उम्र 42 वर्ष सा0 बहेरा थाना किशनपुर जिला फतेहपुर उ0प्र0 (2) सुशील सिंह पिता गंगाराम सिंह उम्र 42 वर्ष सा0 खागागढ़ी थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 (3) शुभम् सिंह पिता स्व0धनमान सिंह उम्र 29 वर्ष सा0किशनपुर थाना किशनपुर जिला फतेहपुर उ0प्र0 को मोटर सायकल हीरो स्पलेंडर मो0सा0 क्रमांक- यूपी-71क्यू-5760 एवं मोटर सायकल क्रमांक- यूपी-71बीसी-1032 में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते दानसरा फारेस्ट बेरियर के पास मेनरोड पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही पकड़ा गया तथा उनके कब्जे से एक काले रंग के बैग में करीबन 5.800 कि0ग्रा0 कीमती-50,800 रू0 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर तत्काल न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, सउनि मस्तराम कश्यप, प्रआर-59 कैलाश जांगड़े, आर. ओमचंद साहु, योगेश कुर्रे, भुपेन्द्र चंद्रा एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular