Monday, February 17, 2025
Homeकोरबान्यायाधीशों ने जिला जेल व उपजेल का किया निरीक्षण बंदियों से की...

न्यायाधीशों ने जिला जेल व उपजेल का किया निरीक्षण बंदियों से की गई चर्चा जेल की बैरक व भोजन का किया निरीक्षण

प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, जयदीप गर्ग विशेष न्यायाधीश, एससी एसटी व कु. डिम्पल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल कोरबा व उपजेल कटघोरा का निरीक्षण किया।
जिला जेल में पुरूष अभिरक्षक्षाधीन बंदी की संख्या 273, महिला अभिरक्षाधीन बंदी 14 व उपजेल कटघोरा में 249 अभिरक्षाधीन बंदी जेल में निरूद्ध पाये गये। श्री साहू द्वारा जिला जेल के सभी पुरूष बैरक, महिला बैरक में जाकर अभिरक्षाधीन बंदियों से जेल में भोजन की व्यवस्था साफ-सफाई अभिरक्षाधीन बंदियों के प्रकरणों में अधिवक्ता नियुक्त किया गया है कि नहीं इसकी जानकारी ली गई। अभिरक्षधीन बंदियों के द्वारा पूछे गये सवाल के संबंध में विधिक सलाह भी दी गयी।
अभिरक्षाधीन बंदियों से पूछताछ के दौरान अधिकांश बंदियों के द्वारा बताया गया कि उनके प्रकरण न्यायालय में बहुत लंबे समय से चल रहे है। कुछ गवाही शेष है जिनके उपस्थित होने पर प्रकरण का निराकरण शीघ्र हो सकता है। ऐसे प्रकरणों की सूची सहायक जेल अधीक्षक कोरबा प्रकरण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
अभिरक्षाधीन बंदियों की पेशी दिनांक में उपस्थिति सुनिश्चित किया जावें तथा जो बंदी पेशी दिनांक में उपस्थित नहीं हो पाते है उसे विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित कराया गया। ऐसे बंदियों जिन्हें अन्यत्र जेल स्थानांतरित किया जाना है उसे भी शीघ्र स्थानांतरित कराने की कार्यवाही किया जाए। लंबे समय से बंद अभिरक्षाधीन बंदियों जो 4 वर्षों से अधिक, 2 वर्ष से अधिक निरूद्ध है, आदतन बंदी है उनकी जानकारी प्रेषित किये जाने हेतु निरूद्ध किया गया है। अभिरक्षाधीन बंदियों जिनकी उम्र 18 वर्ष से 22 वर्ष तक की सभी बंदियों से पूछताछ की गई इस उम्र में लगभग जिला जेल में 60 अभिरक्षाधीन बंदी व उपजेल कटघोरा में कुल 23 बंदी जेल में निरूद्ध पाये थे। दोनों जेल में भोजन कक्ष का निरीक्षण के दौरान करने पर भोजन कक्ष साफ-सुथरा पाया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला जेल के सहायक जेल अधीक्षक विजयानंद सिंह, उपजेल के सहायक जेल अधीक्षक सीमा उरांव उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular