कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा क्षेत्र में प्रेम मंदिर स्वरूप पंडाल में विराजित होने वाले पुणे के प्रसिद्ध दगडूसेठ हलवाई रूपी गणेश प्रतिमा रविवार को कटघोरा नगर पहुंची। 21 फीट ऊंची यह प्रतिमा राजनांदगांव के थनौद स्थित राधे आर्ट गैलरी के कलाकारों ने तैयार की है। नगर में प्रतिमा के पहुंचने पर शोभायात्रा निकाली गई। जय देवा गणेशोत्सव समिति कटघोरा प्रतिमा की स्थापना 7 सितंबर को पंडाल में विधि विधान से करेगी। शोभायात्रा कसनिया स्थिति सेनानी पेट्रोल पंप से अहिरन नदी होते हुए शहीद वीरनारायण चौक स्थित पंडाल तक लाई गई। शोभायात्रा में डीजे, धुमाल, स्केटिंग, बदेश, रंगोलीk कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किए। जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। शहीद वीरनारायण चौक पर विशेष व्यवस्था की गई थी। जहां पूरे शहरवासी झूमते नजर आए।