कोरबा- हुसैनी सेना कोरबा की ओर से 16 सितंबर दिन सोमवार मोहम्मद साहब के पैदाइश दिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर कोरबा शहर के जिला अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम शाम 5 बजे किया गया। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड, महिला प्रसव व जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके सेवकों के बीच फल का वितरण किया गया।
साथ ही रात 11 बजे हुसैनी सेना टीम के द्वारा कोरबा शहर का गस्त कर फुटपाथ पर पड़े गरीबो को चादर वितरण किया गया।
हुसैनी सेना के जिला अध्यक्ष मकसूद आलम ने कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। सेवा भावना के लिए ही संगठन का गठन हुआ है और संगठन का मुख्य काम सेवा ही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा के सदर हाजी अखलाक खान असरफी का सहयोग रहा । हुसैनी सेना के शहर अध्यक्ष वसीम अकरम ने कहा कि आने वाले समय मे हुसैनी सेना द्वारा अनेको सेवा कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरवर हुसैन खान, सेख मंसूर ,असरफ अली ,सेख मोईन, अकरम खान ,मोहम्मद दानिश,सोहेल अख्तर, अमन रज़ा,जुनैद मेमन , मोहम्मद यासिर ,अजहर खान, साहिल अहमद ,मुशाहिद रज़ा , हुमायू असरफ,राजिक खान, हसनैन रज़ा,इमाम हसन,कैफ अंसारी, सोहेल रज़ा,सन्नी सिद्दीकी, अफजल ,हासमी समेत आदि लोग उपस्थित थे।