Thursday, January 16, 2025
HomeBlogमरवाही की जनता के मन में कमल खिलेगा, सरोज पांडेय को जीत...

मरवाही की जनता के मन में कमल खिलेगा, सरोज पांडेय को जीत का ताज मिलेगा

कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मारवाही विधानसभा के ग्राम सेखवा, पथरी, अड़भार, रुमगा, अमेराटिकरा, भरीडोड, बरगवा, कुम्हारी, मरवाही, परासी, चंगेरी में आयोजित नुक्कड़ सभा को कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने सबोधित कर आमजनों से आशीर्वाद लिया. जिसके बाद सभा में उपस्थित जन मानस को संबोधित करते सरोज पांडेय ने कहा भारतीय जनता पार्टी की ओर से आपका प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनाव मैदान में हूं. चुनाव में जीत के लिए आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद मांगने आई हूं. केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के लिए लगातार काम करके विभिन्न योजनाओं से सीधा लाभ दिया है, किसानों को दो साल का बकाया बोनस और धान का समर्थन मूल्य 31 सौ रूपये दिया गया. महतारी वंदन योजना से सीधे महिला शक्तियों को नमन किया. देश में विकास की नई गाथा लिखी गई है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के इस मूलमंत्र को लेकर हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गरीबों, किसानों सहित हर वर्ग के लिए काम करते हैं, उनके द्वारा किए जा रहे देश हित के कार्यों को देखकर कांगेस और अन्य पार्टियां बौखला गई हैं. हमे किसी की बौखलाहट पर ध्यान नहीं देते हुए देश की जनता के विकास पर जोर देते हुए कार्य करना है.इस कार्यक्रम में प्रणव मरपच्चीं (विधायक मारवाही), किशन ठाकुर(मण्डल अध्यक्ष), कन्हैया राठौर, संजय अग्रवाल, राकेश चतुर्वेदी, अरुण चौहान, केशव पांडेय, बृजलाल राठौर, लाल यादव व सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular