Thursday, September 19, 2024
HomeBlogयुवा कांग्रेस ज़िला कोरबा ने कोरबा लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी के द्वारा आचार...

युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा ने कोरबा लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी के द्वारा आचार सहिंता के उल्लंघन करने की शिकायत एफ़आइआर दर्ज करने की माँग

युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस ज़िला महामंत्री मधुसूदन दास के नेतृत्व में कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी के द्वारा बिना अनुमति फ्लेक्स लगाने की शिकायत करते हुए जॉच कर एफ़आइआर दर्ज करने कि माँग करते हुए ज़िला निर्वाचन अधिकारी के नाम का पत्र अपर कलेक्टर को सौपा गया….!इस अवसर पर युवा कांग्रेस महामंत्री मधुसूदन दास ने कहा की — कोरबा ही नहीं पूरे भारत में आदर्श आचार सहिंता प्रभावशील है किसी भी राजनैतिक पोस्टर फ़लेक्स लगाने के लिए अनुमति की आवस्यकता होती है परंतु भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को शायद किसी अनुमति की आवस्यकता ही नहीं है इसी लिये इनके द्वारा कोसबाड़ी चौक,बाल्को,दर्री,बाँकी मोंगरा,गेवराबस्ती,बुधवारी,कटघोरा,दीपका क्षेत्र में बास बल्ली के सहारे वोट अपील वाले बड़े बड़े फ्लेक्स लगाए गये है जो की हमे आशंका है कि बिना अनुमति के लगाए गये है साथ ही साथ विद्युत पोल में भी इनके द्वारा फ्लेक्स लगाया गया है और दुर्भाग्य कि बात है कि प्रशासन उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है …!युवा कांग्रेस माँग करती है की मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से कोरबा लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी को बिना अनुमति फ्लेक्स लगाने एव आदर्श आचार सहिंता का पालन न करने के मामले में नोटिस जारी करते हुए एफ़आइआर दर्ज किया जाने की माँग करते हुए ज़िला निर्वाचन अधिकारी के नाम पत्र सौपा गया है…!इस अवसर पर एनएसयूआई महामंत्री जुनैद मेमन,ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा,ज़िला सचिव धनंजय राठौर,रोहन चौहान,पुष्पेन्द्र,प्रमोद,शिवा कोशले,और अनेक युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे….!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular