जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य ताईक्वांडो संघ बिलासपुर द्वारा तीन दिवसीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लेवल अप एमएमए एकेडमी से 17 खिलाड़ी रवाना हुए। अमेचर ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ के अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता बहतराई स्टेडियम ज़िला बिलासपुर में 7 से 9 जून तक आयोजित की जा रही। इसमें से विजित खिलाड़ी हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता 22 से 25 जून तक आयोजित में अपना दमख़ब्म दिखाएंगे। जिले से बालक वर्ग में प्रणव निर्मलकर, अक्षत साहू, अगस्त्य शर्मा, बी बी नवीन, विवान जयसवाल एवं बालिका वर्ग में आर्य सेठी, श्रुतिका मिश्रा, आर्य गौरी सिंह,मिया फ़्रांसिस अल्लापट्ट, श्रद्धा मिश्रा, अवनी शर्मा, श्रेया ओगरे,जसमीत कौर, अलीशा, एकता पटेल,अद्वितीय गुप्ता, कोच स्नेहा बंजारे एवं रानी मरकाम टीम के साथ रवाना हुए। अमेचर ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ कोरबा उपाध्यक्ष एनआईएस कोच प्रेमराज बंजारे ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल जी एवं समापन बिल्हा विधायक ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य ताईक्वांडो संघ के संरक्षक धरमलाल कौशिक जी द्वारा किया जाएगा,इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ सचिव देवाशीष कश्यप ,सदस्य अशोक यादव,अजीत शर्मा,वैभव जायसवाल,किरन निराला,सुयश चंद्रा,रानी मरकाम ज़िला ओलंपिक संघ सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग एवं नवप्रभा सेवा समिति अध्यक्ष कविता सोनी ने प्रोत्साहित किया।