कोरबा : श्री श्री शिव परिवार, दुरपा रोड कोरबा द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा की बारात एवं शिव-पार्वती विवाह कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से काली मंदिर परिसर, दुरपा रोड में किया गया।आज दोपहर बाद शिव मंदिर, पावर हाऊस रोड से भगवान शिव व हनुमान की पूजा-अर्चना के पश्चात शिव जी की बारात निकाली गई। उनके साथ ब्रम्हा, विष्णु, श्रीराम, हनुमान और देवगण भी साथ चले। शिव मंदिर से प्रारंभ हुई बारात में भक्तजन नाचते-गाते रहे। एसएस प्लाजा परिसर में नृत्य नाटिका में मेरठ से आए कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी गई। बारात यहां से आगे बढक़र नगर भ्रमण करते हुए मां मनोकामना दुर्गा मंदिर अग्रोहा मार्ग व श्री राम मंदिर पुराना बस स्टैण्ड पहुंची जहां देव पूजन की रस्म निभाई गई। इसके बाद बारात दुरपा रोड स्थित काली मंदिर परिसर पहुंची जहां पूरे रीति-रिवाज और विधि-विधान के साथ भोलेनाथ का प्रतीकात्मक विवाह मां पार्वती के साथ संपन्न कराया गया। इस दौरान उपस्थित भक्तजन झूमते-नाचते रहे व आतिशबाजी भी की। 0 आज भंडारा व जागरण 9 मार्च को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक भंडारा एवं भव्य जागरण का आयोजन शाम 6 बजे से मां काली मंदिर परिसर, दुरपा रोड कोरबा में किया गया है। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण दिल्ली, मथुरा, मेरठ से लोकनृत्य, झांकियां एवं जागरण रहेगा। श्री शिव परिवार द्वारा नगर के श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान करें।