
कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में सोमवार की दोपहर जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांकी-डेलवाडीह मार्ग पर सिंघाली अंडरग्राउंड खदान के प्रवेश द्वार से थोड़ी दूर पहले सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से अर्टिका कार जा टकराई। इस हादसे में कार के समाने बैठे कार चालक और सामने बैठे उसके साथी को गंभीर चोट लगी है, वहीं पीछे बैठे तीन अन्य लोगों को भी मामूली चोट आई है।
बताया जा रहा हैं की कार सवार मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में थे। फिलहाल बांकी पुलिस द्वारा डायल 112 की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।