रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)
भिलाई में 10 से 13 सितम्बर तक आयोजित 24वे राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में जिले के स्कूली बच्चे प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। योग प्रतियोगिता में अंडर 19 में बिलासपुर संभाग अंतर्गत जिले की टीम ने भाग लिया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी के छात्र तुषार जोल्हे ने राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार रजत बिलासपुर संभाग की ओर से प्राप्त किया। इसी प्रकार सरिया की प्रशिक्षक योगिनी की दो छात्राओं धर्मिका मेहर और गुंजन मेहर ने अंडर 14 गर्ल्स टीम में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। जिले की टीम में व्यायाम शिक्षक ममता साहू शामिल थी।