
बस्तर IG पी. सुन्दराज पहुचे कोन्टा जवानों से चर्चा कर बढ़ाया हौसला, शहीद ASP को दी श्रद्धांजलिकोंटा नक्सली हमले के बाद IG सुंदरराज पहुँचे घटनास्थल, स्थिति का लिया मुआयना।इसके बाद कोंटा थाना पहुँचे IG, जवानों से की बातचीत,कहा मजबूती से करेंगे नक्सलियों का सामना, हर मोर्चे पर तैयार हैं हमारे जवान! तत्पश्चात IG ने शहीद ASP आकाश राव गिरपुंजे को दी श्रद्धांजलि, कहा “उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।