Wednesday, January 15, 2025
HomeBlogअखिल भारतीय विधार्थी परिषद जिला के निहाल सोनी को नगर मंत्री बनाया...

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद जिला के निहाल सोनी को नगर मंत्री बनाया गया,

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद जिला – कोरबा कोरबा नगर इकाई की नवीन कार्यकार्रिणी घोषणा हुई जिसमे निहाल सोनी जी को नगर मंत्री बनाया गया, नगर सह – मंत्री विधि मिश्रा, प्रवीण साहू, श्रेया बहल, भूमि चंद्रा, गोविंद पटेल, नगर कोसाध्यक्ष प्रखर शर्मा, सह कोसाध्यक्ष अविनाश प्रजापति एवं अन्य कार्यकर्ताओं को दायित्व मिला । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएसएस जिला कार्यवाह कैलाश भैया जी , रायगढ़ विभाग संगठन मंत्री सुरजीत सिंह बघेल जी , रायगढ़ विभाग छात्रा प्रमुख नेहा साहू जी , प्रांत जनजाति प्रमुख श्याम ध्रुव जी , कोरबा जिला संयोजक आयुष शर्मा जी , कोरबा जिला विस्तारक प्रदीप साहू जी उपस्थित रहे । नगर मंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular