कांकेर शहर का मुकुट कहे जाने वाले ऐतिहासिक पर्यटन स्थल गढ़िया पहाड़ से पुलिस ने एक नर कंकाल बरामद किया है. कंकाल के पास मिले कपड़े और पायल से महिला का शव होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. सुबह पहाड़ पर पहुंचे लोगो ने देख इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर का कहना है कि पहाड़ पर आने जाने वाले लोगो के माध्यम से सूचना मिली कि पहाड़ में किसी अज्ञात व्यक्ति का कंकाल पड़ा है.
सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है. प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात महिला के कंकाल होने अंदेशा है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है. वहीं महिला का कंकाल मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैली हुई है. साथ ही पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे है.