Thursday, March 27, 2025
HomeBlogकटघोरा थाना प्रभारी के आवास में घुसा सांप,मची अफरा तफरी

कटघोरा थाना प्रभारी के आवास में घुसा सांप,मची अफरा तफरी

BULAND AWAJ NEWS कटघोरा थाना परिसर में स्थित थाना प्रभारी के आवास में सांप घुसने से हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी का परिवार सांप के भय से सहमा हुआ था। सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचर केशव जायसवाल ने कुछ देर की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सांप को दबोच लिया तब थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के परिवार ने राहत की सांस ली ।कमरे से दबोचे गए सांप को लेकर जब केशव जायसवाल बाहर आए तो वहां रहने वाले परिवार के लोग घबराए हुए थे। केशव जायसवाल ने बताया कि करीब 5 फीट लंबा यह सांप धमना प्रजाति का है। यह अधिक जहरीला तो नहीं होता लेकिन फुर्तीला होने की वजह से पकडऩा मुश्किल होता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular