Tuesday, February 18, 2025
HomeBlogकरंट ने ले ली दो लोगों की जान,बेला गांव में हुआ हादसा,जंगली...

करंट ने ले ली दो लोगों की जान,बेला गांव में हुआ हादसा,जंगली जानवारों का शिकार करने बिछाए गए तार की चपेट में आए बाइक सवार

BULAND AWAJ NEWS.कोरबा के बालको क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बिझाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों का अंत हो गया। बेला गांव में यह घटना सामने आई है। बताया जा रहा है,कि बालको क्षेत्र में विद्युत आपूर्ती के लिए बिछाए गए 11 केवी तार से जोड़कर किसी ने जीआई तार को लापरवाही पूवर्क जमीन पर बिछा दिया था। इसी रास्ते से ग्राम टपरा से बेला की तरफ जा रहे बाइक सवार दो युवक उसकी चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए और मौके पर ही उनकी अंत हो गया। मृतकों के नाम नारायण कंवर और टिकेश्वर राठिया है। घटना सामने आने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद बालको पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दिया है। इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है,जहां एक ग्रामीण का अंत हो चुका है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular