Wednesday, September 11, 2024
HomeBlogकलेक्टर श्री साहू ने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो दवा...

कलेक्टर श्री साहू ने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने की अपील की

रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 मार्च 2024/कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिलावासियों को अपने जन्म से 5 साल तक के समस्त बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाने की अपील की है। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला के मार्गदर्शन में 3 मार्च से 5 मार्च तक चलने वाली सघन पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस बूथ में 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चो को पोलियो की अतिरिक खुराक दी जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रितेश कुमार सेन ने बताया कि तीनों ही विकासखंड में पल्स पोलियो की माइक्रोप्लांन बनाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाने वाले दल साथ में मॉनिटरिंग करने के लिए सुपरवाइजर के सदस्यों का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। आवश्यक लॉजिस्टिक एवं पोलियो की खुराक राज्य से जिले को प्राप्त हो चुकी है, जिसे तीनों विकासखंड के कोल्ड चेन प्वाइंट को भेजा जा चुका है , जिससे कार्यक्रम के दौरान किसी भी सामग्री या टीका की कमी नहीं होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने बताया कि जिले के जिले में 0 से 5 वर्ष के 77767 बच्चों को इस वर्ष पल्स पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। ये लक्ष्य वर्ष 2022 में चलाए गए पल्स पोलियो अभियान का उपलब्धि था, जो इस वर्ष के लक्ष्य माने जायेंगे जिसके लिए 1244 सदस्यों वाली 311 बूथ एवं 622 दल का गठन किया गया है। मैदानी स्तर निगरानी करने के लिए 62 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं । इन सभी बच्चों को प्रथम दिवस आंगनबाड़ी अथवा गांव के सार्वजनिक स्थलों में अथवा स्कूल में बूथ लगाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी एवं प्रथम दिवस बुथ पर पोलियो की खुराक लेने से छूटे हुए बच्चों को 4 और 5 मार्च को जिले के 126307 घरों में भ्रमण कर पोलियो की खुराक दी जाएगी । अभियान दौरान जिले के निर्माण स्थलों, ईंट भट्ठों और घुमंतू बस्तियां आदि के बच्चों को पोलियो की खुराक देने के लिए 25 सदस्यों वाली 11 ट्रांजिट टीम का भी गठन किया गया है । इसके अलावा मेला अथवा बाजार स्थल पर बच्चों को पोलियों की खुराक देने के लिए 3 दल का गठन किया गया है । जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री नंदलाल इजारदार ने बताया कि सभी लॉजिस्टिक, वैक्सीन एवं प्रचार सामग्रियों को तीनों विकासखंड के वितरण स्थल पर पहुंचा दी गई है एवं प्रत्येक विकास खंड स्तर पर बूथ में दवा पहुंचने के लिए रूट मैप तैयार कर ली गई है एवं कार्यक्रम प्रारंभ के पूर्व सभी बूथ के दल सदस्यों के पास आवश्यक सामग्री एवं टीका उपलब्ध करा दी जायेगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular