
गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
कुसमुंडा के कबीर वाचनालय में कुष्ठ रोगियों का नि:शुल्क परिक्षण एवं दवा वितरण किया गया इस अवसर पर कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल जी एवं उनके कार्यकर्ता शामिल हुए। कबीर वाचनालय कुसमुंडा कबीर दास जी के आदर्शों पर चलने वाली संस्था है या धर्मनिरपेक्ष है किसी पंथ या जाति को विशेष रूप से महत्व नहीं देता सर्वधर्म समभाव की नीति पर चलने वाली संस्था है, वाचनालय के संचालक श्री कुंजू दास जी ने बताया कि कुष्ठ रोगियों की सेवा विगत कई वर्षों से आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री कुंजू दास जी ,भुनेश्वरी दास, दिनेश मानिकपुरी, धनंजय दीवान, श्रुति कुलदीप ,सत्यम दास, छौकी दास , दूजे दास जी का विशेष योगदान रहा।