Thursday, September 12, 2024
HomeBlogगुरसिया पुल के उपर पिकअप चालक ने एंबुलेंस को मारी ठोकर,एंबुलेंस हुई...

गुरसिया पुल के उपर पिकअप चालक ने एंबुलेंस को मारी ठोकर,एंबुलेंस हुई क्षतिग्रस्त

BULAND AWAJ NEWS/कटघोरा से अंबिकापुर मार्ग के गुरसिया पुल मे एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां मरीज लेकर अंबिकापुर से रायपुर जा रही एम्बुलेंस को लापरवाह पिकअप चालक जो कि कम्पनी कि सोल्ड पिकअप को लेकर अंबिकापुर की तरफ जा रहा था जिसने एम्बुलेंस को जोरदार ठोकर मार दी, इस दुर्घटना से एम्बुलेंस के सामने के टायर के परखच्चे उड़ गए जिससे मरीज व परिजन से भरी एम्बुलेंस पुल से निचे गिरते गिरते बची, इस भीषड़ हादसा के बाद वाहन पुल के बिच मे ही खड़ी हो गई जहा दोनों तरफ वाहनों कि लम्बी कतार लग गई, मौके पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वपिकअप चालक शराब पी रखी थी जिसके वजह से यह हादसा हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular