Thursday, September 12, 2024
HomeBlogछत्तीसगढ़ शासन ने किकबाक्सिंग खेल को दी विभागीय मान्यता,एसोसिएशन ने खेल मंत्री...

छत्तीसगढ़ शासन ने किकबाक्सिंग खेल को दी विभागीय मान्यता,एसोसिएशन ने खेल मंत्री से मुलाकात कर जताया आभार

BULAND AWAJ NEWS/वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन से संबद्ध किकबाक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ को संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ शासन ने विभागीय मान्यता प्रदान कर दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने इस हेतु खेल मंत्री टंक राम वर्मा से भेंट कर राज्य के समस्त किकबाक्सिंग खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से उनका आभार जताया।
छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि सन 2006 से लगातार किकबाक्सिंग खेल कोरबा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित किया जा रहा है। इस खेल का मुख्यालय सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा मुख्यालय है। इस खेल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन आफ किकबाक्सिंग आर्गेनाइजेशन (वाको) को को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से मान्यता है, साथ ही राष्ट्रीय इकाई वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन को 2021 से भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय से संबद्धता मिली हुई है। प्रदेश इकाई किकबाक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ को प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से पूर्व में ही संबद्धता मिल चुकी है, वर्तमान में सभी के अथक प्रयास एवं खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर छत्तीसगढ़ शासन ने एसोसिएशन को विभागीय मान्यता प्रदान कर दी है।
अब छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के खिलाड़ियों को शासन द्वारा प्रदाय किए जाने वाले खेल अलंकरण, नगद पुरस्कार, खेल वृत्ति आदि की पात्रता होगी। एसोसिएशन के महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि राज्य शासन की इस पहल से निश्चित तौर से किकबाक्सिंग खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है और वे जोर शोर से आने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी में लग गए हैं। इस अवसर पर वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल,जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, सहायक खेल प्रभारी रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ,प्रतिभा राय,रेहाना फातिमा, अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू, पूजा पांडेय, राहुल मोदी, शैलेश सिंह सोमवंशी, विकास नामदेव,प्रभात साहू अशोक साहू, जुनैद आलम, मयंक डडसेना, अंकुश लाल यादव, रमेश साहू , शुभम यादव, लोकिता चौहान, हिमांशु यादव, कृष्णा डडसेना, सोमेश साहू, श्रेया शुक्ला,सानू मेहराज, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल,कपिल पटेल, अभिभावकों एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular