प्रदेश के कई जिलों में मलेरिया व डेंगू के पैर पसारने के बाद स्वाइन फ्लू (H1N1 वायरस) का संक्रमण बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 6 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। कोरबा जिले में भी पखवाड़े भर के भीतर 5 लोग स्वाइन फ्लू संक्रमित मिले। वहीं कोरबा के ही 5 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि रायपुर में इलाज के दौरान जांच में हुई। इस तरह अब तक जिले के 10 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि उनमें से 7 केस में मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 3 है और उनमें से 2 का इलाज कोरबा के निजी अस्पताल में व 1 मरीज का एम्स रायपुर में चल रहा है। लगातार बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन अलर्ट मोड पर आ गया है। मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल में प्रबंधन ने स्वाइन फ्लू मरीजों के उपचार के लिए 20 बिस्तर का स्वाइन फ्लू वार्ड तैयार कर लिया है। इसके लिए छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत भास्कर को नोडल अधिकारी बनाते हुए चिकित्सक, कर्मचारी की तैनाती कर दी है। हालांकि अभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक भी स्वाइन फ्लू के केस नहीं पहुंचे हैं।
सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केशरी ने बताया की जिले में अभी स्थिति सामान्य है। स्वाइन फ्लू के रोकथाम व संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तैयारी कर ली गई है। आमजन को स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूक होकर सतर्कता बरतने की जरूरत है।
* अधिकारियों ने किया निरीक्षण, बढ़ाई सुविधा
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड को स्वाइन फ्लू वार्ड के रूप में तैयार किया गया है। जहां आईसीयू बेड के साथ ही वेंटिलेटर व ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शनिवार को मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. गोपाल कंवर, असिस्टेंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रविकांत जाटवर व वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ. शशिकांत भास्कर ने स्वाइन फ्लू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड के सामने शेड व पीने के पानी के लिए वाटर कूलर समेत अन्य सुविधा बढ़ाई गई।
स्वाइन फ्लू (H1N1 वायरस) जांच के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच किट का एक्सपायरी डेथ निकलने के कारण जांच नहीं हो पा रहा था। जांच के लिए टेस्ट किट की डिमांड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने की थी। स्वाइन फ्लू के बढ़ते संक्रमण के लिए टेस्ट किट को अतिआवश्यक बताया था। शनिवार को सिम्स से टेस्ट किट मिल गई। अब जिले में भी टेस्ट हो सकेगा। अब तक शहर के एक निजी लैब में ही स्वाइन फ्लू (H1N1 वायरस) के जांच की सुविधा उपलब्ध थीइन्हें है सतर्क रहने की ज्यादा जरूरत
लाल स्वाइन फ्लू वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ. शशिकांत भास्कर के मुताबिक बीपी, शुगर, कैंसर पीड़ित और बुजुर्गो सहित बच्चे, गर्भवती महिलाएं, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले, लंबे समय से बीमारी से पीड़ित व सर्जिकल मरीजों को स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने का ज्यादा खतरा है। इसलिए सतर्क रहने की ज्यादा जरूरत है। स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने या सर्दी-बुखार और खांसी लंबे समय से है तो तत्काल टेस्ट कराएं बचाव के उपाय बरतें सावधानी
चिकित्सको के अनुसार भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग करें।
खांसते-छींकते समय रूमाल रखें। साबून से हाथ धोएं, भरपूर पानी पीते रहें और ताजे भोजन करें। आंख, नाक और मुंह को हाथों से ना छुएं, भीड़भाड़ वाले स्थान से दूर रहने की कोशिश करें, लोगों से हाथ ना मिलाएं, स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण या सर्दी-खांसी होने पर खुद ही डॉक्टर बनकर बिना परामर्श के दवाई ना लेवें।