धनसीर, देवसागर और गोपालपुर में 16 जुलाई को होगा राजस्व शिविर

0
18

BULAND AWAJ NEWS सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 जुलाई 2024/ बिलाईगढ़ राजस्व अनुविभाग में 16 जुलाई को धनसीर, देवसागर और गोपालपुर में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत धनसीर के शिविर में खैरझिटी (16), छुईहा (16), जोगीडीपा (16), टेंगनाकछार (16), धनसीर(17), धौराभाठा(17) के ग्रामीण और भटगांव तहसील के ग्राम देवसागर के शिविर में ग्राम सेमराडीह, देवसागर, नोहरपाली, दुल्लापुर, झुमरपाली, टेडीभदरा, डोंगियाभाठा, गगोरीटाडा के नागरिक तथा सरसींवा तहसील के गोपालपुर के शिविर में ग्राम भिनोदी, भिनोदा, सेमरिया, मुच्छमल्दा, शीतलपुर, खम्हरिया, गोपालपुर, धौराभाठा, साजापाली के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व कार्य करा सकते हैं।नागरिक और किसान राजस्व शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।