जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा। नशे में एक शिक्षक के द्वारा भाजपा कार्यकर्ता व संगठन के पदाधिकारियों को गाली दिए जाने का वीडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़े जाने पर शिक्षक को पार्षद कार्यालय बुलाकर क्षेत्रीय पार्षद ने समझाइश दी वहीं शिक्षक ने अपने इस गलती के लिए माफी भी मांगी।मामला सर्वमंगला नगर वार्ड क्रमांक 62 का है। जहां शासकीय माध्यमिक शाला में भानु प्रताप यादव शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। शिक्षक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो नशे की हालत में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को गालियां देते नजर आ रहा। जब इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पार्षद को दी गई तो उन्होंने शिक्षक को अपने कार्यालय में बुलाया। पकड़े जाने पर हाथ जोड़ कर मांगी माफी। शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सबके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि नशे में उनसे गलती हो गई। शिक्षक के माफी मांगने का वीडियो अब वायरल हो रहा है। पार्षद और मौजूद कार्यकर्ताओं ने शिक्षक के इस व्यवहार के लिए नाराजगी जताते हुए उन्हें समझाया। जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।