Monday, September 1, 2025
HomeBlog*पूर्व पार्षद पवन गुप्ता की गुंडागर्दी उजागर, थाना परिसर में मारपीट, पुलिस...

*पूर्व पार्षद पवन गुप्ता की गुंडागर्दी उजागर, थाना परिसर में मारपीट, पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का आरोप*

मामला बाँकीमोंगरा थाना क्षेत्र का

जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में बीती रात पूर्व पार्षद पवन गुप्ता और उसके साथियों द्वारा किए गए गुंडागर्दी के गंभीर आरोप सामने आए हैं। देर रात करीब 11 बजे गजरा अफसर कॉलोनी के पास दो युवकों पर पूर्व पार्षद पवन गुप्ता और उसके साथियों ने मिलकर गाली-गलौच, मारपीट और जानलेवा हमला किया।

घटना में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनमें पवन गुप्ता के साथ अमलेश दीप, मादव राज, नीरज राज, सूरज यादव उर्फ लालू, अंशु राज, शौर्य उर्फ कृष, शिवम् कुमार उर्फ बाबू, विभोर कर्ष और पियूष यादव शामिल हैं। आरोप है कि इस गिरोह ने पहले सरेराह दो युवकों को पीटा, फिर बाद में थाना परिसर में भी गुंडागर्दी की।

वीडियो आया सामने, पुलिस पर दबाव डालने और कार्रवाई रोकने के प्रयास का आरोप
स्थानीय सूत्रों और वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, इन आरोपियों द्वारा न केवल मारपीट की गई बल्कि पुलिस कार्रवाई में भी खुलेआम बाधा डाली गई। आरोप है कि ये लोग अपने साथियों को जबरन थाने से छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे।

बांकी मोंगरा में बना आतंक का माहौल
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पूर्व पार्षद पवन गुप्ता और उसका गिरोह क्षेत्र में लगातार आतंक फैलाए हुए है। आये दिन छेड़छाड़, मारपीट, धमकी और अशांति की घटनाएं सामने आ रही हैं। लोगों में भय का माहौल है और क्षेत्रीय नागरिक प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन पर उठे सवाल
यह घटना पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है। जहां एक ओर आम नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है, वहीं दूसरी ओर थाना परिसर में ही इस तरह की गुंडागर्दी सामने आना कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।

जनता की मांग – हो कठोर कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पूर्व पार्षद और उसके साथियों पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए ताकि क्षेत्र में कानून का भय स्थापित हो और जनता को राहत मिले।

यह देखना अब अहम होगा कि कोरबा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग इस मामले में कितनी तत्परता और निष्पक्षता से कार्रवाई करता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular