
भगवती कुर्रे सरसीवा, टीकाराम खटकर कनकबीरा प्रमोद कु यादव बिलाईगढ़ तो एस के धारी को मिला थाना सरिया का प्रभार
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिले के पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा ने प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने के उद्देश्य से व प्रशासनिक आवश्यकताओं को दृष्टिगत जिले के पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें बिलाईगढ़ थाना प्रभारी एस के धारी को सरिया थाना और सरिया के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव को बिलाईगढ़ थाना वही सरसीवा थाना प्रभारी टीकाराम खटकर को कनकबीरा चौकी और कनकबीरा चौकी प्रभारी भगवती कुर्रे को सरसीवा थाने का प्रभार सौंपा गया है। जिला पुलिस प्रशासन अपने कार्यक्षेत्र में और ज्यादा कुशलता लाने के उद्देश्य से समय-समय पर जिले के थाना प्रभारी की फेर बदल करता रहा है।