BULAND AWAZ NEWS/नवतपा के जोर पकड़ते ही कोरबा के स्लम बस्तियों में पानी की समस्या ने आम जनता को परेशान करना शुरु कर दिया है। भीषण गर्मी के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है,जिससे आम जनता त्राही त्राही कर रही है। नगर निगम के वार्ड नंबर 21 बुधवारी बस्ती में कुछ ऐसे ही हालत हैं,जहां एक बाल्टी पानी के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। यहां पर एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। नल एक है और पानी भरने वाले लोगों की संख्या कहीं अधिक है। नगर निगम के प्रति लोग काफी नाराज है। लोगों का कहना है,कि उनकी समस्या को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।