Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogभैसमा मोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा: कार और बाइक की टक्कर में...

भैसमा मोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा: कार और बाइक की टक्कर में दो की मौत, चार घायल

कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसमा मोड़, अंजोरीपाली में मंगलवार लगभग दोपहर 2:00 बजे को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार इको कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इको कार भैसमा की ओर से आ रही थी जबकि बाइक कोरबा से भैसमा की दिशा में जा रही थी। भैसमा मोड़ के पास कार ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में निरजन यादव (35), निवासी साजापानी और एक अन्य युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घायलों में इको कार में सवार निरंजन यादव, दुर्गा प्रसाद और संतोष महंत, तथा बाइक सवार रंजीत कुमार, सरोज कुमार और घसनिन बाई शामिल हैं। इसके अलावा ईंटों के पास खड़ा एक राहगीर भी कार की टक्कर से घायल हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में भर्ती घायलों का इलाज जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular