
जीवन चौहान/कोरबा। मुख्यमंत्री 12 जून को जिले के प्रवास के दौरान जिलेवासियों को लगभग 223 करोड़ 88 लाख 41 हजार से अधिक लागत की 66 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। विभिन्न विभागों के अंतर्गत किए जा रहे 66 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इन विकास कार्यों में 24 करोड़ 10 लाख 70 हजार से अधिक राशि के 16 कार्यों का लोकार्पण एवं 199 करोड़ 77 लाख 71 हजार से अधिक राशि की 50 कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास शामिल हैं। मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की सौगात शहर और ग्रामीण अंचलों को देंगे जिनमें उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्राथमिक स्कूल के लिए भवन तथा आश्रम छात्रावासों में सोलर पावर प्लांट इनके अलावा दर्री प्रतिक्षा बस स्टैंड में पीएम ई बस सेवा अंतर्गत सिटी बस, डीपो बस टर्मिनल एवं कॉम्प्लेक्स का निर्माण से लेकर जिला चिकित्सालय में गैलरी शेड, बाउंड्रीवाल एसनयू हॉल का कार्य प्रमुख रुप से शामिल हैं। इनके साथ ही प्रशिक्षण हाल एवं प्रयोगशाला भवन का भी निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। बाक्सइन कार्यों की मिलेगी सौगातपीएचई विभाग अंतर्गत 15 करोड़ 6 लाख 77 हजार लागत के 11 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के भैसमा, कुदमुरा और पसान में 75-75 लाख की लागत से नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, निगम क्षेत्र में 3 करोड़ 58 लाख की लागत से स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय एनसीडीसी में नवीन भवन, जीर्णोद्धार और क्रेड़ा विभाग के 3 करोड़ 20 लाख 70 हजार 920 रूपये की लागत से 47 छात्रावासों/आश्रमों में 2.4 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापना, नगर निगम व नपा दीपका में डीएमएफ, 15 वें वित्त सहित अन्य मदों से 15 करोड़ 38 लाख 85 हजार लागत के 9 कार्यों का भूमिपूजन, इनमें 6 करोड़ 66 लाख 35 हजार की लागत से 15 वें वित्त अंतर्गत नगर निगम हेतु सौ टीपीडी सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट, 5 करोड़ 78 लाख एक हजार की लागत से प्रधानमंत्री ई-बस सेवा अंतर्गत दर्री जोन क्रमांक 6 में सिटी बस डिपो/टर्मिनल कॉपलेक्स का निर्माण कार्य, 41 लाख 13 हजार की लागत से सौ बैड हॉस्पिटल में एसएनसीयू हॉल, गैलरी शेड, रैम्प एवं बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य, 61 लाख की लागत से, 25 लाख की लागत से अयोध्यापुरी तालाब में जल संवर्धन हेतु निर्माण कार्य, 42 लाख 31 हजार की लागत से भू-जल स्त्रोत सुधार के लिए रिचार्ज वेल, डिसिल्टींग, आयल एवं ग्रीस टै्रपिंग का निर्माण कार्य, नगर पालिका परिषद दीपका अंतर्गत 68 लाख 20 हजार की लागत से निकाय क्षेत्रांतर्गत घरों में पेयजल हेतु सर्विस कनेक्शन शामिल है।
रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने प्रवास के दौरान जिला जेल के समीप तैयार किए गए कन्वेंशन सेंटर में महारानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा मुख्य कार्यक्रम में ही ग्रामीण अंचलों के लिए डीएमएफ और 15वें वित्त की राशि से छोटे और बड़े सड़क पुल पुलिया, खाद भंडारण केंद्र जैसे निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे जिनमें ग्राम नोनदरहा में उपस्वास्थ्य केंद्र, कटघोरा में आहता निर्माण तथा जल संसाधन विभाग के तेंदूभांठा एनीकट तथा डोमनाला स्टापडेम निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसी तरह मिनीमाता बांगो बांध स्थित आईबी का जीर्णोद्धार तथा 1 करोड़ से अधिक की लागत से पोड़ी उपरोड़ा मार्ग एवं रिटनिंर्ग वाल का निर्माण तथा 50 उपस्वास्थ्य केंद्रों में 12 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट तथा 166 करोड़ 7 लाख 27 हजार की लागत से पुल-पुलिया, सड़क, भवन निर्माण, पहुंच मार्ग निर्माण सहित कुल 28 कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा।
उद्योग मंत्री ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का 12 जून को जिले के प्रस्तावित दौरे कार्यक्रम को लेकर उद्योग व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने शहर के रिसदी में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर किये जा रहे तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारी ली और दिशा निर्देश दिये। मंत्री श्री देवांगन ने स्थल पर मुख्य मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, एडीएम मनोज बंजारे, एसडीएम और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।