Sunday, August 31, 2025
HomeBlogविधायक प्रेमचंद पटेल पहुंचे कुसमुंडा दीपका पहुंच मार्ग, दुर्दशा के लिए अधिकारियों...

विधायक प्रेमचंद पटेल पहुंचे कुसमुंडा दीपका पहुंच मार्ग, दुर्दशा के लिए अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार, तत्काल राहत के उपायों के लिए दिए निर्देश

कोरबा – एनटीपीसी एवं रेल्वे के अधिकारियों एवम ठेकदार की मनमानी की वजह से बीते शुक्रवार की तड़के सुबह कोरबा कुसमुंडा से गेवरा दीपका को जोड़ने वाली मार्ग कुचेना क्षेत्र के मुहाने पर दास गई थी जिस वजह से चार पहिया वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गया था वहीं दोपहिया वाहन भी जैसे तैसे कर आवाज आई कर रहे थे लोगों को हो रही समस्याओं की जानकारी जब कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल को हुई तो उन्होंने जिम्मेदार इस सड़क की दुर्दशा के जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई इसके बाद आज शनिवार की सुबह नए सिरे से सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। इस सड़क मरम्मत के कार्य को देखने के लिए विधायक प्रेमचंद पटेल भी मौके पर पहुंचे l विधायक द्वारा आधे घंटे तक मौके का निरीक्षण किया गया। उन्हे देख आसपास के लोग पहुंचे,सड़क के साथ साथ उन्होंने अंडर ब्रिज निर्माण की समस्या,रेल लाइन की वजह से दुर्घटना सम्बन्धित कई अहम जानकारियां दी। विधायक ने लोगों से बात की और इस सड़क की वजह से हो रही समस्याओं को सुनकर देखकर सड़क को अच्छे ढंग से बने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए, साथ में यह भी चेतावनी दी है कि दोबारा से अगर यह सड़क बहती है तो इसके भी परिणाम अधिकारियों को भुगतें होंगे। फिलहाल विधायक प्रेमचंद के हस्तक्षेप के बाद से सड़क का अच्छे से मरम्मत कार्य किया जा रहा है लग रहा है कि अब आगे लोगों को फिर से कोई समस्या नहीं होगी इस अवसर पर इमली छापर नगर निगम के पार्षद आरती सिंह, पार्षद पति लखन सिंह, नगर पालिका अंतर्गत कुचेना के पार्षद लक्ष्मण कंवर, भाजपा नेता राजेश पटेल,राधे,गोल्डी, खेम चंद शर्मा, नूर मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

गुरदीप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular