

गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत सड़क सुधार पानी निकासी समस्या का समाधान के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन कुसमुंडा थाना चौक से लेकर इमली छापर चौक तक के सड़क पदहाल स्थिति में है थाना चौक रोड में बड़े-बड़े राड निकल गए हैं जिससे बड़ी दुर्घटना होने का डर बना रहता है वही इमली छापर में चौक में पानी भरा रहता है पानी निकालने का कोई साधन नहीं है जिससे आने जाने वालों को बहुत दिक्कत होती है इसी स्थिति को देखते हुए कुसमुंडा भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुसमुंडा महाप्रबंधक श्री S,T पाटील को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द निर्माण की बात कही है अन्यथा निर्माण कार्य नहीं होने की दिशा में 15 दिन बाद हड़ताल करने की बात कही है महाप्रबंधक में तुरंत निर्माण कार्य करने की बात कही है आमंत्रित सदस्य विकेश झा राजेश पटेल गुरदीप सिंह रितेश सिंह रामेश्वर सोनी कन्हैया यादव सुखदीप सिंह सुनीता पाटले हेमा शर्मा अभिलाष यादव कमलेश प्रधान आदि उपस्थित थे


















