BULAND AWAJ NEWS/भालू के हमले में एक महिला की मौत हो गई है। मामला कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज का है जहां सिमगा गांव में रहने वाली महिला सीताबाई तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई हुई थी,इसी दौरान उसका सामना भालू से हो गया। भालू के हमले में सीताबाई गंभीर रुप से घायल हो गई थी,तत्काल मदद नहीं मिलने के कारण उसका अंत हो गया। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तब वे मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जरुरी औपचारिकताओं को पूरा किया और परिजनों को अर्थिक सहायता मुहैया कराई। फिर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के भेज दिया गया।