आज 23तारीख हनुमानजी का जन्मोत्सव है इत्तफाक देखिए आज हनुमान जी का प्रिय दिन मंगलवार भी है पूर्णिमा भी ऐसा संयोग कई वर्षों के बाद आया है और ऐसे अदभुत और स्वर्णिम मौके पर हनुमान जी की आराधना करने पर संपूर्ण मनोरथ पूर्ण होते है अतः आप सभी भक्त जनों से निवेदन है की ऐसे स्वर्णिम मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए सभी मंदिर समिति और भक्त जनों से अनुरोध है की शाम 7/30 हनुमान चालीसा होगी इसके उपरांत भंडारे भोग प्रसाद का आयोजन रखा है जिसमे अरविंद सिंघानिया जी की ओर से 11kg रस भरी बूंदी मधु स्वीट की ओर से रसभरी बूंदीऔर भरत रोहड़ा जी की ओर से उनके बेटे के जन्मदिन के मौके खीर का भोग केशरी फल वाले की ओर 5kg बूंदी एक भक्त द्वारा बिस्किट प्रसाद छेदीलाल अग्रवाल चाचा की ओर से चना का प्रसाद शाम को लगाया जाएगा जिसमे आप सभी का सहयोग प्रसाद वितरण एवं पूजा के लिए अपेक्षित है इसलिए आप सभी अधिक से अधिक संख्या में आकर इस आयोजन को सफल बनावे साथ ही साथ मंदिर समिति k द्वारा शाम को भव्य संगीतमय हनुमान चालीसा का अद्भुत संगीतमय पाठ किया जाएगा जिसमे आप सभी के मनोरथ पूर्ण हो इसके लिए स्पेशल प्रार्थना भी की जाएगी अतः इस भव्य कार्यक्रम में पुराना बस स्टैंड कोरबा मनोकामना सिद्ध श्री राम हनुमान मंदिर में उपस्थित होकर अपने जीवन को कृतार्थ करे जय श्री राम जय हनुमान