

उरगा हाटी मुख्य मार्ग पुराना पोर्ते स्कूल (उरगा) के समीप अभी अभी एक अज्ञात वाहन ने कोरबा से आ रहे भैंसमा निवासी नरेंद्र जायसवाल (वकील) को चपेट में लिया है जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह हर दिन अंजोरीपाली से जिला न्यायालय कोरबा आना- जाना किया करते थे। आज भी न्यायालय में कामकाज निपटा कर घर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।सूत्रों के मुताबिक घटना लगभग रात 10 बजे की बताई जा रही है।