Wednesday, December 4, 2024
HomeBlogअवैध कब्जे पर बने शहर के बड़े श्वेता हॉस्पिटल की बाउंड्री वॉल...

अवैध कब्जे पर बने शहर के बड़े श्वेता हॉस्पिटल की बाउंड्री वॉल और पार्किंग की शिकायत… शिकायत के 3 महीने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

कोरबा जिले मे नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रिस्दी में संचालित श्वेता हॉस्पिटल को लेकर लिखित शिकायत की गई है पिछले तीन महीना पहले वन विभाग एवं राजस्व विभाग को की गई शिकायत में बताया गया है कि श्वेता हॉस्पिटल के संचालक द्वारा बड़े झाड़ की जमीन पर अतिक्रमण करते हुए बाउंड्री वॉल एवं पार्किंग का उपयोग कर आर्थिक लाभ लिया जा रहा है जबकि श्वेता हॉस्पिटल के संचालक की पत्नी खुद एक सरकारी डॉक्टर है और अपने पति की आड़ में हॉस्पिटल का संचालन कर रही है मामले में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है

शिकायतकर्ता ने बताया कि नगर निगम अमला और राजस्व अमला छोटे व्यवसाईयों पर बिना शिकायत के अवैध अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई करते हैं लेकिन यहां गैरों पर करम और अपनों पर रहम की तर्ज में काम किया जा रहा है

मामले में वन विभाग ने जांच करते हुए जांच प्रतिवेदन राजस्व विभाग को कार्यवाही हेतु सौंप दिया है जिसमें स्पष्ट है कि बड़े झाड़ के जंगल पर अस्पताल के संचालक द्वारा अवैध कब्जा करते हुए एक बड़े हिस्से की जमीन पर पार्किंग और बाउंड्री वाल का अवैध निर्माण किया गया है जो वन संरक्षण अधिनियम का खुला उलंघन है लेकिन इतने बड़े अस्पताल के संचालक जिनकी पत्नी खुद सरकारी डॉक्टर है और इसके वावजूद अपने पति के नाम पर संचालित निजी अस्पताल में सेवा दे रही है

ऐसे में इनके द्वारा किए गए अतिक्रमण पर शिकायत के तीन महीने बाद भी आज पर्यंत तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है

वीओ 4. अब सवाल यह उठता है कि जब सरकारी तंत्र से जुड़े अधिकारी अपने परिवार की आड़ में इस तरह के जमीन अतिक्रमण करने लगेंगे तो आम जनों को प्रशासनिक अमला बेजा कब्जा से कैसे रोक पाएगा और क्या इस पर हो पाऐगी करायवाही

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular