कोरबा जिले में नदी से रेत खनन कर बिना अनुमति परिवहन करने के आरोप में कथित रेत तस्करो पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की हैं। अवैध तरीके से परिवहन करने के आरोप में दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार हसदेव नदी सीतामणी से रेत निकालकर ऊंचे दाम पर बेचने का सिलसिला अंचल में बदस्तूर जारी है। रेत तस्कर एक सिंडिकेट बनाकर काम कर रहे है। पुलिस लगातार इस मामले में कार्यवाही करती रहती हैं। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने रेत लोड दो ट्रैक्टर को अवैध रेत परिवहन करने के आरोप में जब्त किया है।