Tuesday, January 27, 2026
Homeकोरबाआग की चपेट में आए दंपत्ति झुलसे-उपचार जारी

आग की चपेट में आए दंपत्ति झुलसे-उपचार जारी

कोरबा जिले में रजगामार चौकी क्षेत्र के ग्राम कोरकोमा में आग की चपेट में आने से पति-पत्नी बुरी तरह से झूलस गए हैं।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी प्रजापति अपनी दुकान गैरेज में पूजा कर रही थी तभी पास में रखें पेट्रोल में अचानक आग लग गयी। जिससे लक्ष्मी के कपड़ो में भी आग लग गईं पत्नी को जलता देख पति भी आग बुझाने का प्रयास करने लगा। आग की लपटे इतनी तेज थी की दोनों आग की चपेट में आ गए और पति-पत्नी दोनों झूलस गए। किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायल को पडोसियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया हैं, जहां उनका उपचार चल रहा हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular