
गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
कुसमुंडा के आदर्श नगर मे secl द्वारा महात्मा गांधी बाल उद्यान बनाया गया है। इसका उद्घाटन राघवेंद्र प्रताप सिंह महाप्रबंधक और श्रीमती माया सिंह ऊर्जा महिला मंडल के द्वारा इस पार्क का उद्घाटन 10-10-2020 को किया गया पर इसकी देखरेख करना भूल गए. पार्क में कई झूले टूट गए हैं। फिसल पट्टी टूटी हुई है चारों तरफ गंदगी है बड़े-बड़े घास झरिया उग गई है यहां सुबह शाम शराबियों का अड्डा बना हुआ है यहां पर अधिकांश घास सूख चुकी है। जिससे लोगों का यहां से मन उबता जा रहा है। वहीं यहां पर कई वर्ष पहले रोशनी के लाइटें लगाई गई थीं। लेकिन अब वहां पर मात्र पोल खडे हैं। वहां पर लाइट गायब हो चुकी हैं इस पार्क में वहीं साम होते ही वहां पर आवारा किस्म के लोगों का जमवाड़ा हो जाता है। जिससे आम लोग वहां जाने से परहेज करते हैं। इसके अलावा यहां पर सभी के सभी झूले टूटे पडे हैं। यहां की बॉउंड्री बाल कई जगह से टूट चुकी है। इस पार्क में असाजिक तत्वों का आवागमन बना रहता है। । दर्जनों लाइट के पोल हैं पर लाइटें गायब हैं। 20 वाट के पार्षद निक्कू से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि कॉलोनी के बीच में एक सिंगल पार्क बच्चों के लिए secl कॉलोनी के बीच में बनाया गया था लेकिन इसकी देखे करने के लिए sec भूल गया है उसको याद दिलाने के लिए मैंने एक लेटर दिया था की पार्क की दशा को सुधारा जाए पर इसकी दशा नहीं सुधरी अगर पार्क को अच्छे से निर्माण नहीं करेंगे तो हम धरना आंदोलन करेंगे।