Saturday, July 12, 2025
HomeBlogएक बार फिर शराब मिलावट का खेल आया सामने

एक बार फिर शराब मिलावट का खेल आया सामने

एमसीबी जिला के अंतर्गत झगराखान्ड में शराब मिलावट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में एक बार फिर तेजी से एक वीडियो वायल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि तीन लोग की मदद से देसी शराब में ढक्कन खोलकर मिलावट किया जा रहा है। इस पर आबकारी विभाग का कहना है इनको शराब दुकान से निकाल दिया गया है कही न कही आबकारी विभाग की संलिप्तता नजर आ रही है लगातार शराब में मिलावट होना बिना साठ गाट के संभव नहीं है कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव सुभाष कश्यप ने भाजपा की सरकार से अपील करते हुए कहा ये शराब में मिलावट खेल बंद करे और आबकारी विभाग पर संदेह जाहिर किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular