
गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 कुसमुंडा में एक भारत श्रेष्ठ भारत और राष्ट्रीय एकता पर्व के अंतर्गत आयोजन संपन्न हुआ । दिनांक 18/ 08/2025 को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 एसईसीएल कुसमुंडा कोरबा में एक भारत श्रेष्ठ भारत और राष्ट्रीय एकता पर्व के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं संकुल स्तर पर आयोजित की गई । इस आयोजन के मुख्य अतिथि एस ई सी एल – कुसमुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री एस. टी . पाटिल जी थे | विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश गुप्ता जी एवं उपप्राचार्य बी केरकेट्टा थे । सर्वप्रथम कलर पार्टी के द्वारा इनका स्वागत किया गया प्राचार्य महोदय और उप प्राचार्य महोदय जी के द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात उनके द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की आराधना और आशीर्वाद लेने के उपरांत प्राचार्य महोदय जी ने मुख्य अतिथि और विभिन्न विद्यालय से आए हुए विद्यार्थियों और अनुरक्षकों का अपने उद्बोधन से स्वागत किया | विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात प्रतियोगिता प्रारंभ की गई । एक भारत श्रेष्ठ भारत और राष्ट्रीय एकता पर्व के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें समूह नृत्य, एकल नृत्य, नाटक, पारंपरिक कहानी वाचन, वाद्य यंत्र वादन , एकल नृत्य, एकल गान, समूह गान, चित्रकला, मूर्ति कला, आदि प्रतियोगिता द्वारा विद्यार्थियों ने अपनी अभिव्यक्ति दी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री एस. टी .पाटिल महोदय ने अपने विचारों के माध्यम से विभिन्न विद्यालय से आए हुए विद्यार्थियों को प्रेरणा दी और कहा कि भारत को जोड़े रखना हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए । अनेकता में एकता है यही भारत की विशेषता है आज विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के माध्यम से आगे बढ़ रहे हैं और विभिन्न प्रतियोगिता के द्वारा अपने व्यक्तित्व को निखार रहे हैं । इस कार्यक्रम में संकुल स्तर के सात केंद्रीय विद्यालय शामिल हुए जिसमें केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र. 4 बीसीपीपी , केंद्रीय विद्यालय जांजगीर, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर, केंद्रीय विद्यालय रायगढ़, केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ बिलासपुर, एवं केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 कुसमुंडा के लगभग 263 विद्यार्थी आए । इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत को जोड़ना है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रदेशों के खानपान, रहन-सहन और संस्कृति की अभिव्यक्ति दी जाती है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में श्री लक्ष्मण रविदास, श्रीमती फाल्गुनी, श्री दयानिधी झंकार, श्रीमती स्वाति, श्री डी. पी. भट्ट, श्रीमती दीपा सिंह, श्री शंकर कुमार टिकेदार, श्री विरेन्द्र सिंह, श्रीमती नमिता ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सभी ने इस कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की और यह एक बहुत ही उपदेशपूर्ण कार्यक्रम रहा जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत कुछ सीखा । प्राचार्य महोदय ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे कार्यक्रम आज के समय में राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक समरसता को प्रबल बनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं | कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्य श्री बी. केरकेट्टा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की सफलता में संयोजको श्रीमती रितु अंतिल, श्री रोशन, श्रीमती परमजीत, श्रीमती नीलम, सुश्री श्वेता, श्रीमती वैशाली, श्रीमती रमा, सुश्री अंकिता, श्रीमती निकिता, श्री के. सी. साहू, श्री रोहित, श्री राजेश, श्रीमती ममता, श्रीमती सरिता, सुश्री भव्या एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल और प्रेरणादायी सिद्ध हुआ ।


















