Thursday, October 23, 2025
HomeBlogएचएमएस कुसमुंडा परियोजना ने नए चेहरों को दिया मौका

एचएमएस कुसमुंडा परियोजना ने नए चेहरों को दिया मौका

गुरदीप सिंह की रिपोर्ट

कोरबा। एचएमएस कुसमुंडा में वर्तमान मेंबरशिप एवं यूनियन के वर्चस्व को बनाए रखने के लिए कुसमुंडा परियोजना के नए बॉडी का गठन दिनांक 21 सितंबर 2025 को क्षेत्रीय एच एम एस कार्यालय कुसमुंडा क्षेत्र में क्षेत्रीय पदाधिकारी के उपस्थिति में कुसमुंडा बॉडी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का नोटिफिकेशन किया गया जिसमें श्री रामेश्वर वैष्णव( डंपर ऑपरेटर) को परियोजना के अध्यक्ष एवं श्री देवेंद्र सिंह (ओवरमेन) को परियोजना सचिव के पद पर नामित किया गया* *एच एम एस के क्षेत्रीय कार्यालय में पूरे जोशो ख़रोश एवं विधिवत ढंग से क्षेत्रीय महामंत्री श्री अशोक कुमार साहू द्वारा स्व-हस्ताक्षरित नोटिफिकेशन पत्र सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को प्रदान किया गया* *इसी तारतम्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष, सचिव के अलावा अन्य सभी नामित पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया* *कुसमुंडा कोयला मजदूर सभा (एच एम एस) के क्षेत्रीय महामंत्री सह जे सी सी सदस्य अशोक कुमार साहू(वरिष्ठ ओवरमेन ने अपने वक्तव्य में कहा कि विगत वर्ष मेंबरशिप वेरीफिकेशन में स्थिति हमारी उम्मीद के अनुरूप नहीं थी, उन कमियों को दूर करने और अपनी मजबूत स्थिति को पुनः कायम करने ही नए चेहरों को तरजीह दिया गया है* *एच एम एस संगठन को मजबूती प्रदान करने नामित किए गए सभी पदाधिकारियों को आखिर क्यों चुना गया ,उनमें संगठन को आगे लेकर जाने, एच एम एस संगठन का वर्चस्व पुनः कायम करने की काबिलियत के आधार पर उन्हें पद पर चुना गया*

*क्षेत्रीय महामंत्री कुसमुंडा एच एम एस अशोक कुमार साहू ने अपने भाषण में यह भी कहा की कुसमुंडा क्षेत्र अभी नए दौर से गुजर रहा है नई पीढ़ियां नई भर्ती के रूप में क्षेत्र में जॉइनिंग कर रहे हैं पुरानी पीढ़ी अमूमन सेवानिवृत हो रहे हैं या होने वाले है ऐसी स्थिति में परियोजना में नए चेहरों को जवाबदेही देना जरूरी हो गया था साथ ही कुसमुंडा परियोजना के पूर्व अध्यक्ष श्री सुगना बर्मन सेवानिवृत्ति हो गए हैं ऐसे में नए पदाधिकारी का चयन किया गया एवं नामित किया गया* *क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह (हैप्पी) ने अपने भाषण में कहा कि हम सब आपस में मिलकर काम करे, ये कमेटी हमने सोच समझकर आपसी सहमति से उनके क्वालिटी को आधार बनाकर किया है, हम मेंबरशिप में पीछे क्यों हुए उस पर ज्यादा बात न करते हुए संगठन को आगे कैसे ले जाए उसके लिए हम मेहनत करे और उस दिशा में काम करे। क्षेत्रीय यूनियन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एरिया सेफ्टी बोर्ड मेंबर जनार्दन यादव, सोनू प्रताप सिंह, हाउसिंग कमेटी के सदस्य एल पी सिंह , अखिल मिश्रा,स्पोर्ट्स कमेटी सदस्य संतोष कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में एच एम एस कुसमुंडा परिवार के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular