Friday, December 27, 2024
HomeBlogएनटीपीसी-कोरबा के नए निदेशक अनिल कुमार जदली ने ग्रहण किया पदभार

एनटीपीसी-कोरबा के नए निदेशक अनिल कुमार जदली ने ग्रहण किया पदभार

एनटीपीसी-कोरबा के नए निदेशक (एचआर) अनिल कुमार जदली ने कार्यभार संभाल लिया है। वे 1993 में बतौर कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में अपने करियर की शुरूआत करने के बाद एनटीपीसी में मानव संसाधन कार्य के शीर्ष पद तक पहुंचे, जो उनके प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत को दर्शाता है। उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से कार्बनिक रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर और एमडीआई गुड़गांव से मानव संसाधन प्रबंधन में व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है।
उन्हें ईएससीपी-ईएपी (पेरिस, बर्लिन और ट्यूरिन) से प्रबंधन और नेतृत्व प्रशिक्षण इनपुट भी प्राप्त हुए हैं। अनिल कुमार लगभग एक दशक तक लाइन फंक्शन में काम करने के बाद साल 2004 में एचआर फंक्शन में काम करना शुरू किया। इस दौरान एचआर प्रमुख समेत विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular