
कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में बसे कुसमुंडा अंतर्गत आदर्श नगर में बनी एसईसीएल कॉलोनी के एक मकान की छत का प्लास्टर अचानक भरभराकर नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि मकान नंबर बी/476 में हुई इस घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कॉलोनी के कर्मचारियों ने बताया कि मकानों की मरम्मत के लिए सिविल विभाग से कई बार शिकायत की गई। लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने आगे बताया कि यह पहली बार नहीं है जब एसईसीएल कॉलोनी में इस तरह की घटना घटित हुई हो। पहले भी कई बार मकानों के छज्जे और प्लास्टर गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कुछ लोग घायल भी हो चुके हैं। एसईसीएल कॉलोनी के रहवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सिर्फ आदर्श नगर ही नहीं, बल्कि नेहरू नगर और विकास नगर की स्थिति भी बेहद खराब है। यहां के कई मकान जर्जर हो चुके हैं और कभी भी ढह सकते हैं। इसके बावजूद सिविल विभाग कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इन मकानों की मरम्मत नहीं की गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। संबंधित विभाग को तुरंत इस ओर ध्यान देकर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।