
गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
एसईसीएल कुसमुन्डा क्षेत्र में 29 अगस्त को सतर्कता जागरूकता अभियान का तैमासिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने “सत्यनिष्ठा” की शपथ ली। कार्यक्रम कुसमुन्डा जी एम ऑफिस प्रांगण में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में कुसमुन्डा क्षेत्र के जीएम सचिन पाटिल, जीएम (ऑपरेशन) अरविंद राय, एसओ (उत्खनन), एसओ (सिविल) सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। नोडल ऑफिसर सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 श्री सुजीत झा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई और अपील की कि वे सतर्क रहकर सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।शपथ ग्रहण के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने संकल्प व्यक्त किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करेंगे तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता और भ्रष्टाचार से दूर रहेंगे। कार्यक्रम का समापन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।