Friday, October 31, 2025
HomeBlogएसईसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

एसईसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

गुरदीप सिंह की रिपोर्ट

कोरबा।एसईसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों ने बुधवार को कुसमुंडा क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने अस्पताल, कॉलोनी सहित अन्य स्थलों पर पहुंचकर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली।टीम ने डिसेंट हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की। ज्ञात हो कि इससे पूर्व कर्मियों द्वारा इस योजना में खामियों की शिकायतें की गई थीं। वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों ने इन शिकायतों पर गंभीरता से विचार करते हुए अधिकारियों से सुधार की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।निरीक्षण के दौरान सदस्यों ने कॉलोनी परिसर में कई स्थानों पर गंदगी और कचरे के ढेर देखे। इस पर उन्होंने संबंधित प्रबंधकों को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए तथा साफ-सफाई के बाद की तस्वीरें तत्काल मंगवाईं।प्रबंधन की ओर से बताया गया कि आवासीय परिसरों में सफाई व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।वेलफेयर बोर्ड की टीम आगे दीपका और गेवरा क्षेत्रों का भी निरीक्षण करेगी, जहां विकास और रखरखाव कार्यों की स्थिति का जायजा लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular